Home / Odisha / कोरोना निगेटिव रिपोर्ट धारक को ही भुवनेश्वर में मिलेगी इंट्री

कोरोना निगेटिव रिपोर्ट धारक को ही भुवनेश्वर में मिलेगी इंट्री

  • जल्द ही भुवनेश्वर नगर निगम जारी करेगा नयी गाइडलाइन – आयुक्त

  • बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होगी अनिवार्य

  • बिना रिपोर्ट के आने पर अनिवार्य रूप से की जायेगी कोरोना की जांच

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जल्द ही नगर निगम की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की जायेगी. इसके तहत बाहरी राज्यों से भुवनेश्वर आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जायेगी. यदि कोई यात्री बिना जांच रिपोर्ट के आता है, तो उसको कोरोना की जांच की प्रकिया से गुजरना होगा. रिपोर्ट के आधार पर उसके व्यवहार किया जायेगा. यह संकेत आज भुवनेश्वर नगर निगम आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कुछ संस्थानों सहित नगर निगम  क्षेत्र में कोविद-19 मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि शहर में दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन कोई स्थानीय प्रसारण नहीं हुआ है. पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने बताया कि राजधानी में कोविद-19 के आगे प्रसार को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में विशेष निगरानी और अन्य प्रवर्तन गतिविधियां चल रही हैं.

चौधरी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए एक गाइडलाइन जारी की जा रही है कि उच्च कोविद के मामले में कई अन्य राज्यों (रेड फ्लैग स्टेट्स) से भुवनेश्वर आने वाले यात्री अनिवार्य परीक्षण से गुजरेंगे या अपने साथ में कोविद-19 नकारात्मक रिपोर्ट ले आयेंगे.

बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे यहां हवाई अड्डे पर 72 घंटे से अधिक पुरानी आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट न लायें. उन्होंने कहा कि इस तरह के दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि शहर में सभी नियमों का पालन विशेष राहत आयुक्त (एसआरओ) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार किया जायेगा.

यहां यह बताना उचित है कि पहले से ही बीएमसी ने दोल पूर्णिमा और होली के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किया था और हाल ही में एहतियात के तौर पर कुछ प्रतिबंध लगाया था.

भुवनेश्वर एक राजधानी शहर होने के नाते, अन्य जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोगों की आवाजाही अधिक है. संभावना है कि कोविद-19 काफी बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं और कड़ी निगरानी के अलावा शहर में परीक्षण बढ़ा रहे हैं.

बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि एक अप्रैल से 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविद-19 टीकाकरण के लिए पहले से ही विशेष उपाय किए जा रहे हैं.

Share this news

About admin

Check Also

Never seen Rohit so emotional in 15 years like he was after final, says Kohli

He had never seen “an emotional” Rohit Sharma in their decade and a half old …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *