Home / Odisha / ओडिशा में शैक्षणिक संस्थानों पर कोरोना की काली साया, एनआईटी राउरकेला में राष्ट्रपति की मौजूदी में दीक्षांत समारोह में शामिल तीन छात्र पाजिटिव

ओडिशा में शैक्षणिक संस्थानों पर कोरोना की काली साया, एनआईटी राउरकेला में राष्ट्रपति की मौजूदी में दीक्षांत समारोह में शामिल तीन छात्र पाजिटिव

  •  एनआईटी राउरकेला, गायत्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रावेंशा विवि तथा केंद्रीय विद्यालय-1 भुवनेश्वर में छात्र पाये गये पाजिटिव

नवभारत टीम, भुवनेश्वर/राउरकेला/संबलपुर
ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर के दस्तक के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों पर इसकी काली साया देखने को मिल रही है. एनआईटी राउरकेला, गायत्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रावेंशा विश्वविद्यालय कटक तथा केंद्रीय विद्यालय-1 भुवनेश्वर में छात्र पाजिटिव गये हैं. इनका कान्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है और छात्रों को संगरोध करके अन्य की कोरोना की जांच की जा रही है.

एनआईटी राउरकेला में राष्ट्रपति की मौजूदी में दीक्षांत समारोह में शामिल तीन छात्र पाजिटिव
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह के चार दिन बाद तीन छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाग लिया था. सुंदरगढ़ के कलेक्टर निखिल पवन कल्याण ने कहा कि संक्रमित छात्रों को संगरोध में रखा गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि वायरस एनआईटी परिसर में आगे न फैले. कल्याण ने कहा कि हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र देशभर से आए थे. उस समय कोई कोरोना मामला नहीं था, लेकिन अब तीन छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. सभी छात्रों को संगरोध में रखा गया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्रों का परीक्षण हो.
उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण राज्य में बढ़ रहा है. जिले में संक्रिय समूह है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि संक्रमण का प्रसार कम से कम हो. हमने कल से परीक्षण को 10 गुना बढ़ा दिया है और इसलिए कुछ और मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. हमारा प्रमुख फोकस संपर्क ट्रेसिंग और सकारात्मक व्यक्तियों को अलग-थलग रखने के लिए है, ताकि प्रकोप को फैसलने से रोका जा सके. सुंदरगढ़ में पिछले तीन दिनों से 20 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. आज 27 कोरोना पाजिटिव मामले पाये गये हैं. वर्तमान में जिले में 143 सक्रिय मामले हैं.

गायत्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव
गायत्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इसे देखते हुए इस संस्थान को बंद करने की घोषणा की गयी है. संस्थापक निदेशक डॉ अशोक सतपथि ने कहा कि एंटीजन टेस्ट के बाद दोनों कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गयी है. हम आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए एहतियात के तौर पर संस्थान को 27 मार्च 2021 तक बंद रखने का फैसला किया है.
रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में दो छात्र पाजिटिव, परीक्षाएं स्थगित
कटक स्थित रावेंशा विश्वविद्यालय में दो छात्रों के पाजिटिव पाये जाने के बाद अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में निर्णय लिया जाना बाकी है. संक्रमित छात्रों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक त्रिलोचन मिश्र ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक गेस्ट फेकल्टी पाजिटिव पाये गये थे. गेल्ट फेकल्टी वह जिस विभाग में पढ़ा रहे थे, उसे सात दिनों के लिए सील कर दिया गया और उसे सेनिटाइज कर दिया गया. संकाय के सभी छात्रों को संगरोध में रहने को कहा गया था. इस दौरान इनकी जांच में दो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गयी है.

केंद्रीय विद्यालय-1 भुवनेश्वर में पहुंचा कोरोना का संक्रमण, एक छात्र पाजिटिव, 92 की हुई कोरोना जांच
राजधानी भुवनेश्वर स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. केंद्रीय विद्यालय की प्रथम पाली का एक छात्र पाजिटिव पाया गया है. छात्र प्रथम पाली में कक्षा 12 का है. इस खबर से अविभावकों में भय व्याप्त हो गया है, क्योंकि इन दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. जिस कक्षा में पाजिटिव छात्र बैठा था उस कक्षा में बैठने वाले सभी छात्रओं और परिवार के सदस्यों को संगरोध में रहने को कहा गया है. आज इस कक्षा में बैठने वाले कुल छात्र-छात्राओं समेत 92 की कोरोना जांच की गयी है, , जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र पहली पारी में कक्षा 12 का है. वह शनिवार को 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षा देने के लिए आया था. इसके बाद सोमवार को उसके पिता कोरोना पाजिटिव पाये गये, जबकि बच्चा मंगलवार को पाजिटिव पाया गया है. उसके बाद से उसके कक्षा के सभी बच्चों को संगरोध कर दिया गया है.
इधर, विद्यालय में परीक्षा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दोनों पालियों के समय में अतंर रखा गया है. इस खबर से अविभावकों में दहशत फैल गयी है. हालांकि प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि हम शुरू से ही सुरक्षा के हर कदम को उठाए हुए हैं. इसलिए किसी को दहशत में आने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, डरने की नहीं. उन्होंने अविभावकों और बच्चों से आग्रह किया वह अपने स्तर पर भी कोविद नियमों का पालन करें. मास्क जरूर पहने और विद्यालय की व्यवस्था के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कक्षाओं में प्रवेश करें और निकलें.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक्सआईएमबी में काफी संख्या में छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इससे पहले कटक के विद्यालयों में कोरोना पाजिटिव होने की खबर आ चुकी है. ऐसी स्थिति को देखते हुए केवी-1 के अविभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है.

एक्सआईएमबी में 45 छात्र मिले थे पाजिटिव
इसी तरह, कुछ दिन पहले इस सप्ताह के शुरू में भुवनेश्वर स्थित प्रमुख प्रबंधन स्कूल जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एक्सआईएमबी) में छात्रों सहित 45 व्यक्तियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया था. इसके बाद भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बाद में परिसर को सील कर दिया.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *