-
राजभवन के सामने दिया धरना
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मेडिकल स्टूडेंट्स के फोरन मेडीविजन ने राज्य में बाहर के राज्यों से डाक्टरों को ओपीएससी व ओएमईएस कैडर के जरिये नियुक्ति देने संबंधी प्रस्ताव का विरोध किया है. इसे लेकर मेडीविजन की ओर से बुधवार को राजभवन के सामने धरना दिया गया. इसके बाद मेडीविजन का एक प्रतिनिधिदल राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव सौभाग्य मोहंती ने बताया कि राज्य के बाहर के डाक्टरों को ओपीएससी व ओएमईएस कैडर के जरिये नियुक्ति देने पर हमारे राज्य के डाक्टर व आम जनता दोनों को परेशानी होगी. पूर्व में केवल राज्य के डाक्टरों को ओपीएससी के जरिये नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन संशोधित व्यवस्था के तहत अब बाहरी राज्यों के डाक्टरों को भी नियुक्ति दी जा सकेगी.उन्होंने कहा कि केवल डाक्टरों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा, ऐसा नहीं है. आम जनता को भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा. ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अपनी बातें डाक्टरों को बताने में भाषाई दिकक्तें आयेंगी.राज्य में मेडिकल यूजी सीट में बढ़ोत्तरी के कारण आगामी दिनों में हर साल 19 सौ डाक्टर निकलेंगे. ऐसे में उनके लिए भी दिक्कतें आयेंगी.