-
देंगे एकता का संदेश, समाज के सभी सदस्यों से शामिल होने का आह्वान
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के नए अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने विजय यात्रा की जगह पर सद्भावना यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा के जरिए मोदी एकता का संदेश देंगे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान आरोप-प्रत्यारोप और मन में उपजे खटासों को समाप्त करने के प्रयास के तहत उन्होंने विजय यात्रा की जगह पर सद्भावना यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे समाज ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है कि मैं समाज को एक सूत्र में पिरोकर समाजसेवा की कड़ी को आगे बढ़ाऊं। इसलिए यह जीत पूरे समाज की जीत है और सभी मिलकर हम फिर भाईचारा और सद्भावना का संदेश दें। उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर लोगों को आमंत्रित किया है और इंडो-एशियन टाइम्स के जरिए सभी पूर्व अध्यक्षों, पूर्व टीम के सदस्यों, मातृशक्ति, सभी घटक दलों के सदस्य, आम कार्यकर्ता, युवा तथा समाज के प्रत्येक सदस्यों को इस सद्भावना यात्रा में शामिल करने के लिए मैं आह्वान करता हूं। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वह इस सद्भावना यात्रा में शामिल होकर कटक के भाईचारे और एकता को फिर से प्रदर्शित करें अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मोदी ने बताया कि नई टीम के गठन के साथ ही समाज के व्यवस्थित कार्यालय को सुचारू करना और मतदान के दौरान सूची में दिखी गड़बड़ियों को दुरुस्त करना है। मतदाताओं के नाम में गड़बड़ी, टाइटल में गड़बड़ी समेत जितनी भी त्रुटियां देखने को मिली, उसे दुरुस्त करना ही प्राथमिकता होगा तथा नए सदस्यों को जोड़ने के लिए पहले अभियान चलेगा। इन कार्यों को सुचारु करने के लिए भी विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। सद्भावना यात्रा आज शाम 4:00 बजे श्री गोपीनाथ मंदिर से निकलेगी तथा विभिन्न गलियों से गुजरते हुए पुनः शाम 7:00 बजे वापस गोपीनाथ मंदिर पर आकर एकता का संदेश दिया जाएगा।