भुवनेश्वर. खुर्दा कौशल विकास प्राधिकरण की ओर से दिव्यांगजन नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर पोखरीपुट भुवनेश्वर परिसर में उद्योग जगत को स्थानीय कौशल प्राप्त युवकों को प्राथमिक के साथ रोजगार देने हेतु जिलास्तरीय मंथन सम्मेलन आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि दिगंबर राउत, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास प्राधिकरण ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के दिव्यांजन नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर, ओडिशा के प्रभारी रामकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न समेलन में विजय कुमार परिडा ने स्वागत भाषण दिया. रोजगार अधिकारी एसवीएन राव ने भी उद्घाटन अवसर पर अपने विचार रखे. इस दौरान उद्योग जगत, कौशल विकास प्राधिकरण संस्थान, विभिन्न सरकारी विभागों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु-मध्यम उद्योग मंत्रालय की संकल्प योजना के तहत राज्य सरकार के स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से उद्योग जगत में स्थानीय कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने के लिए पूरे देश में इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं.
उत्कल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. डॉ मिताली चिनॉय, प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर राउत, ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के टीम लीडर मनोज त्रिपाठी, दिव्यांगजन राष्ट्रीय कैरियर सर्विस सेंटर के प्रभारी सह निदेशक रामकिशोर शर्मा, ओरामस के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंडिचा बेहरा, तकनीक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के विजय प्रसाद प्रधान, सरकारी आईटीआई की प्राचार्य जीतमित्रा सतपथि आदि विषय विशेषज्ञ ने कार्यशाला के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे.
वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं रोजगार देने के कई लाभ है. दूसरी तरफ स्थानीय युवक स्थानीय राजनीत से ऊपर उठकर पूरी लगन और मेहनत से काम करें तो इससे अच्छे वातावरण का निर्माण होगा, जिसका लाभ स्थानीय युवक, उद्योग एवं देश को मिलेगा. यह जानकारी विजय कुमार पात्र, क्षेत्रीय सहायक रोजगार अधिकारी, खुर्दा, ओडिशा सरकार ने दी.