भुवनेश्वर. ओडिशा के लिए महात्मा गांधी के मन में विशेष स्थान था. महात्मा गांधी भी प्रत्येक ओडिशा के लोगों के हृदय में हैं. बापू कुल आठ बार ओडिशा आए थे. उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया है. विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों और स्वतंत्रता आंदोलन में वह शामिल हुए. महात्मा गांधी के ओडिशा आगमन के 100 साल पूरे होने पर विधानसभा में लाए गए संकल्प प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये बातें कहीं.
नवीन पटनायक ने कहा कि महात्मा गांधी के हृदय में ओडिशा एक विशेष स्थान रखता था. यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि आज ओडिशा विधानसभा में उनके ओडिशा दौरे के 100 साल पूरे होने का स्मरण किया जा रहा है. उन्होंने ओडिशा के लोगों के साथ अनेक बार पदयात्रा की. इसके दौरान वह स्वतंत्रता को बल देने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक करते थे. उन्होंने कहा कि गांधी का दर्शन व उनका संदेश पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि 1921 में महात्मा गांधी जब ओडिशा आए थे, तब ओडिशा स्वतंत्र राज्य नहीं था. यह 1936 में अलग राज्य बना. इसके बाद 1946 में फिर गांधी जी अंतिम बार ओडिशा थे. तब तक राज्य गठन के 10 साल पूरे हो गये थे. इस अवसर पर महात्मा गांधी को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …