मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले में नौ दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने 23 मार्च (मंगलवार) से 31 मार्च (बुधवार) तक मालकानगिरि जिले में रात में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कहा गया है कि नौ दिनों के दौरान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक आवश्यक गतिविधियों के अलावा व्यक्ति की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. बड़यात्रा, दोल यात्रा और होली का पवित्र त्योहार करीब आ रहा है. लोग आमतौर पर त्योहारों को मनाने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं. इस दौरान मास्क पहनना और शारीरिक दूरी के मानदंडों का आमतौर पर पालन नहीं किया जाता है. इस तरह की भीड़ में कोरोना वायरस के फैलाने की संभावना अधिक होती है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …