सुधाकर कुमार शाही, कटक
ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को देवगढ़ जिले के बरकोट इलाके में वन्यजीवों का शिकार करने के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक तेंदुए की खाल जब्त की है. इनके द्वारा तेंदुए की खाल की बिक्री के सौदे के बारे में विश्वसनीय जानकारी के आधार पर एसटीएफ टीम ने जिले के बारकोट ब्लॉक में बोनई चौक पर छापा मारा था. इस दौरान एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों को धर-दबोच लिया. उनकी पहचान बारकोट ब्लॉक में कदापड़ा थानांतर्गत सलोही गांव के निवासी सोमनाथ पात्र और राजीव लोचन पात्र के रूप में बतायी गयी है.उनके कब्जे से एक तेंदुए की खाल और अन्य हानिकारक सामग्री जब्त की गई. आरोपियों के पास ऐसी तेंदुए की खाल रखने के समर्थन में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. इस कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एसडीजेएम, देवगढ़ की अदालत में भेज दिया गया.इस संबंध में, एसटीएफ द्वारा वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 51 के साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379/411/120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. जब्त तेंदुए की खाल को केमिकल जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून भेजा जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
