कटक. मारवाड़ी क्लब, माणिक घोष बाजार, कटक में दशकों से चलते आ रहे होली इंद्रधनुषी वसन्तोत्सव का आयोजन इस वर्ष रद्द कर दिया गया. यह निर्णय 20 मार्च को आए राज्य सरकार के कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया गया.
रविवार 21 मार्च को मारवाड़ी क्लब संचालन समिति की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान परिस्थिति, पुनः उभरते कोरोना संकट और सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए होती उत्सव के आयोजन को रोक देना जरूरी है.समिति के महासचिव शंकर गुप्ता ने बताया कि शनिवार 27 मार्च को होने वाले हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन और रविवार 28 मार्च को होने वाले नगर परिक्रमा एवं राजस्थानी रंगारंग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. सहसचिव संजय शर्मा ने लोगों से आवाह्न किया कि अपनी और समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें और होली अपने-अपने घरों में ही मनाएं. सतीश गोयनका ने समाजबंधुओं से निवेदन किया कि सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं मास्क पहनें.
समिति के ट्रस्टी सुरेश गोयनका ने बताया कि पिछले एक वर्ष में मारवाड़ी क्लब में बहुत कार्य हुआ है. बिजली का ट्रांस्फार्मर लगा कर लाइन चार्ज कर दिया गया है, पैनल बोर्ड लगा कर हर तल्ले का अलग अलग मीटर लगा दिया गया है, लिफ्ट लगा कर क्रियाशील कर दिया गया है, सारे हॉल में समस्त एसी की सर्विसिंग करके चालू कर दिया गया है और दूसरे तल्ले में छह शयनकक्ष, दो डोरमिट्री, रसोई एवं डाइनिंग हॉल को बना कर 35-40 लोगों के रहने की समुचित व्यवस्था की गई है. समिति के सभी सदस्यों से निवेदन किया गया कि सोमवार को सायं 6 बजे क्लब परिसर में परिवार सहित पधार कर किये गए कार्यों का अवलोकन अवश्य करें.
समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने सूचित किया कि मारवाड़ी क्लब में हर दिन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग की कक्षा चलती है, जिसमें प्रशिक्षित महिला योगाचार्य लोगों को योगाभ्यास कराती हैं, जिसका लाभ अनेक समाज बंधुओं ले रहे हैं.
समिति के सदस्य एवं कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने सभा को सूचित किया कि ओडिशा सरकार के कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए कटक मारवाड़ी समाज इस वर्ष होली पर कोई भी कार्यक्रम नहीं करेगा एवं श्री गोपीनाथजी मन्दिर समिति भी शनिवार 27 मार्च को छोटे रूप से ठाकुरजी की पूजा श्रृंगार सेवा का आयोजन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिस्थिति और गंभीर हुई तो वह भी रद्द करने का विचार किया जाएगा.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …