- 
वृंदावन से पधारे भजन गायक राजू बृजवासी पागल ने अपने भजनों से भक्तों को किया मंत्रमुग्ध
 
शैलेश कुमार वर्मा. कटक
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीडीए मारवाड़ी समाज की ओर से छठी भव्य रूप में श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा निकाली गई. यह निशान शोभायात्रा सीडीए सेक्टर 6 मंगला मंदिर से शाम 4:30 बजे दीपक काजरिया एवं पप्पू शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई. निशान शोभायात्रा के मुख्य अतिथि कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री किशन कुमार मोदी मुख्य रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया. सीडीए मारवाड़ी समाज के प्रमुख एवं कटक मारवाड़ी समाज के मुख्य सलाहकार रमन बागड़िया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया गया. निशान शोभायात्रा सेक्टर 6 सीडीए से निकलकर बालू बाजार स्थित श्याम बाबा मंदिर पहुंची.
वहां से सभी भक्तों ने कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय परिसर एलपी स्कूल पहुंचा. जहां भजन संध्या एवं प्रसाद सेवन की व्यवस्था की गई थी. वृंदावन से पधारे भजन गायक राजू बृजवासी पागल एवं स्थानीय भजन कलाकार कमल वशिष्ठ, रिद्धि, सिद्धि एवं अन्य कलाकारों के भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश गनेरीवाल, सरत सांगानेरिया, रमेश शर्मा, विनोद चौधरी ,कमल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संजय संतुका, सुमित अग्रवाल, ओम अग्रवाल एवं गणमान्य व्यक्तियों में ओमप्रकाश अग्रवाल, नथमल जोशी, जय प्रकाश साहा, राजेश मोदी, वेद प्रकाश अग्रवाल एवं कमल सिकारिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		