भुवनेश्वर. कटक जिले के माहंगा में हुए डबल मर्डर मामले में राज्य के विधि मंत्री प्रताप जेना के शामिल होने के आरोप में उनसे इस्तीफे की मांग को लेकर आज विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने भी विधि मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की. इस हंगामे के कारण सोमवार को प्रश्नकाल बाधित हुआ. साथ ही कार्य स्थगन प्रस्ताव पर भी चर्चा नहीं हो सकी.निर्धारित कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही सुबह 10:30 पर प्रारंभ होते ही भाजपा विधायकों ने इस मामले में राज्य के विधि मंत्री के शामिल होने का आरोप लगाकर हंगामा किया. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा कि इस सरकार के शासनकाल में न्याय अलग-अलग प्रकार के होते है. जो सरकारी दल का होगा, उसकी सारी बातों को माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपुर में हुए उपचुनाव के दौरान उनकी पार्टी के नेता जयनारायण मिश्र को हत्या के मामलों में आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें घर से उठाकर जेल में भेज दिया, लेकिन माहंगा मामले में कानून मंत्री के शामिल होने की बात सामने आने के बाद भी इस प्रकार की बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कानून मंत्री के नाम पर इस तरह के संगीन हत्या का आरोप लगने के बाद भी वह सदन में कैसे बैठेंगे. उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने अभी तक उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की है.विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र ने कहा कि प्राथमिकी में नाम होने मात्र से ही कोई दोषी नहीं हो जाता है. प्रारंभिक प्रमाण व चार्जशीट के बाद दोषी करार यह जानने के बाद ही सदन में बैठने की अनुमति नहीं होती. विधानसभा अध्यक्ष के वक्तव्य का भाजपा विधायकों ने असंतोष व्यक्त किया. नायक ने कहा इस मामले में सही रूप से जांच किया जाना चाहिए.कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है. किसान नेताओं को यहां पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.कांग्रेस विधायक दल के विधायक संतोष सिंह सालूजा ने कहा कि महंगाई में हत्या मामले को लेकर कांग्रेस ने सदन में आंदोलन किया था. इसके बावजूद मंत्री के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर जो राय रखी है, उससे वह सहमत नहीं है. इस मामले को लेकर बहस होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने गतिरोध समाप्त करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 11.47 से से दोपहर 4:00 बजे तक स्थगित रखने की घोषणा की.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …