संबलपुर। जुजुमुरा थाना अंतर्गत गडग़ड़बाहाल के कालोनीपाड़ा के एक मकान में आग लगने से हजारों की सामग्री जलकर खाक हो गई। घर मालकिन का नाम सुरूबाली मुंडा बताया गया है। उसकी शिकायत पर जुजुमुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आग किन कारणों से लगी, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
