संबलपुर। सोमवार की सुबह लक्ष्मीडुंगरी के पास महानदी ब्रीज से नीचे कुदकर एक युवक ने जान दे दिया। मामले की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/03/photo_22-2-1-660x330.jpg)