-
कहा- किसी व्यक्ति के जान हानि का कारण वंधु मिलन समारोह नहीं हो सकता, खुशियां मनाने के मौके और भी आएंगे
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
मनुष्य के जीवन से बड़ा कोई भी वंधु मिलन समारोह नहीं हो सकता है। किसी व्यक्ति के जीवन हानि का कारण वंधु मिलन समारोह नहीं होना चाहिए। खुशियां मनाने के और भी मौके आएंगे। जान है तो जहान है। यह कहना है भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय लाठ का।
भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज द्वारा इस साल होली ना मनाए जाने के निर्णय पर इण्डो एशियन टाइम्स से विशेष बातचीत करते हुए समाज के अध्यक्ष संजय लाठ ने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, केरल जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के दुसरी लहर का मूल कारण शादी, व्याह, वंधु मिलन समारोह को माना जा रहा है। होली हर्षोल्लास का त्यौवहार है। हमारे समारोह में 5 हजार से अधिक लोगों का जमावड़ा होता है। ऐसे में सोसाइटी की एक्जिक्यूटिव एवं ऐडवाइजरी कमेटी ने दूरद्रशी सोच को ध्यान में रखते हुए इस साल होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। हालांकि लाठ ने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम होते ही सरकारी अनुमित मिलने पर आगामी दिनों में हम भव्य होली बंधु मिलन समारोह मनाएंगे, जिसका सुझाव कमेटी ने भी दिया है। समाज के अध्यक्ष ने कहा कि सतर्क रहें, स्वस्थ रहें, कोरोना टीका लगवाएं, कोराना पीड़ित परिवार की जितनी हो सके मदद करें, इस साल यही हमारा उत्तम आनंद होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार में हो रहे समागम को देखकर हमें यह नहीं समझ लेना चाहिए कि कोरोना खत्म हो गया है। चुनावी सभा करना राजनीतिक पार्टियों की मजबूरी हो सकती है, हमारी नहीं।
पिछले साल जब होली बंधु मिलन कार्यक्रम को रद्द किया तो समाज चुप नहीं बैठा था बल्कि समय की मांग के अनुसार कोविद केयर कमेटी का गठन कर लोगों की सेवा की गई। इन सेवाओं में अस्पताल में बेड दिलवाना, गम्भीर मरीजों को विशेष व्यवस्था डाक्टरों के जरिये प्रदान करवाना, आक्सीजन कंसेनट्रेटर आक्सीजन बनाने की मशीन) उपलब्ध कराना, नि:शुल्क डाक्टर कंसल्टेशन, जिसमें मेडिसीन लंग्स, फेफड़ा विशेषज्ञ एवं गायाग्लोजिस्ट विशेषज्ञ हर दिन अपनी सेवा प्रदान करते रहे। इसके अलावा लोगों को होम डिलेवरी के माध्यम से सस्ते दर पर घरेलु खाद्य की व्यवस्था करना, बीमार लोगों का आरटी पीसीआर जांच के लिए लाइन में ना लगना पड़े, घर पर उपलब्ध कराना, जरूरत मंद को आर्थिक सहयोग गुप्तदान के रूप में मुहैया कराना जैसे कार्य किया गया। लाठ ने कहा कि समाज के अन्य घटक ने भी सराहनीय सेवा की है। घटक के लोग जो कि जो नि:शुल्क खाद्य वितरित कर रहे थे उन्हें समाज की तरफ से सहायता प्रदान की गई। पुलिस कर्मचारियों के लिए शाम के समय नाश्ता का प्रबंध किया गया। मास्क-सानिटाइजर पुलिस भाई-बहनों में वितरित किया गाय। ऐसे वैसी स्थिति दुबारा उत्पन्न ना हो और इसका कारण समाज ना बने, समाज ने सर्वसम्मित से इस साल होली बंधु मिलन समारोह नहीं बनाने का निर्णय लिया है।