- 
नए राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने शपथ ग्रहण की
पुरी. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की भुवनेश्वर शाखा की ओर से पुरी धाम में आयोजित त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” रविवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया को शपथ ग्रहण करवायी. शपथ ग्रहण करने के बाद लखोटिया ने अपने अभिभाषण में कहा कि इस दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ मैं निभाउंगा.
उन्होंने कहा कि साथियों आज का युग कुछ नया चाहता है. सुनहरे भविष्य के बारे में अगर हम लोग बात करेंगे को कुछ नया करना होना. हमारा पहला कदम डिजीटल ट्रान्सफारमेशन की ओर बढ़ेगा. मंच की वेबसाइट के जरिए सभी सदस्यों अपना-अपना सुझव और प्रस्ताव रखने में सहुलियत होगी. इसके अलावा हम एक एप बनाएंगे. एप बनाने का मकसद यही होगा कि मंच का हर सदस्य की पहुंच मोबाइल के माध्यम से हमारे साथ हो और वे एप के जरिए अपने सुझाव को सांझा कर पाएंगे.
इसके अलावा पांच प्रांतों के लिए राजीव चांडक, सुमित चमडिया, ललित जैन, सुरेंद्र भटर और अर्चना गर्ग को उपाध्यक्ष के रुप में चयनित किया गया. उसी तरह कोषाध्यक्ष के रुप में कृष्णा सोनी, संयुक्त सचिव के रुप में प्राशांत खंडेलिया व विपुल शर्मा को चुना गया है.
कार्यक्रम की शुरुआत में सद्भावना रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व मायुमं की जननी शाखा गुवाहाटी ने किया. उसके बाद पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तामिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, तेलेंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीशगढ़, ओडिशा और अंतिम में आयोजक शाखा भुवनेश्वर आपने आपने संदेश के साथ आगे बढ़ी. युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति के नारे से पूरी सभा स्थल गूंज रहा था.
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के तत्काल भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव उमेश गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जजोड़िया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल प्रमुख ने उपस्थित रहकर अपनी-अपनी बातें रखने के साथ-साथ मंच के सभी सदस्यों को साधुवाद व्यक्त किया. अंतिम में आतिथ्य शाखा भुवनेश्वर की और से सभी युवा साथियों को भावपूर्ण विदाई दी गई. इसमें मुख्य भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल, अभ्युदय कमिटि के चेयरमैन रमाशंकर रुंगटा, स्वागत अध्यक्ष अक्षय खंडेलवाल एवं उनके पूरी टीम उपस्थित थी.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		

