-
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में माहांगा डबल मर्डर मामले को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कानून मंत्री प्रताप जेना को मंत्री मंडल से बहिष्कार करने की मांग किया है। सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से एक बाइक रैली निकालने के साथ ही मंत्री का पुतला फूंका है।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रताप जेना के सरकारी आवास का घेराव करने के लिए जाते समय शिशु भवन चौक पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया, जिससे पुलिस के साथ वहां पर उनकी धक्का मुक्की भी हुई है। माहांगा डबल मर्डर मामले में कानून मंत्री को बहिष्कार करने एवं गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ ही मुख्य षडयंत्रकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग युवा कांग्रेस ने किया है। इस संदर्भ में मंत्री प्रताप जेना की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है। । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि माहांगा में जो भी दुर्नीति के खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी हत्या कर दी जाएगी। मंत्री प्रताप जेना उसकी हत्या करा देंगे। यदि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और वह इस्तीफा नहीं देते है तो फिर आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का भी घेराव किया जाएगा।गौरतलब है कि फरवरी महीने में सालेपुर नगर मंडल के प्रभारी कुलमणि बराल अपने सहयोगी दिव्यसिंह बराल के साथ बाइक के जरिए अपने घर जा रहे थे। जंकोटी गांव के पास कुछ अपराधियों ने संघवद्ध तरीके से उन पर हमला बोल दिया। कुलमणि एवं दिव्य सिंह बाइक से गिर गए। इसके बाद धारदार हथियार से दोनों के सिर एवं मुंह पर हमला किया गया। दोनों को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। डाक्टरों ने कुलमणि को मृत घोषित कर दिया और दिव्यसंह को गम्भीर अवस्था में कटक एससीबी मेडिकल भेजा गया था, जहां देर रात को उनकी भी मौत हो गई थी। इस मामले में कानून मंत्री प्रताप जेना के साथ 13 लोगों के नाम पर कुलमणि के बेटे रमाकांत ने माहांगा थाना में लिखित शिकायत की थी। घटना के दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कानून मंत्री के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। इसे लेकर भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तरफ से विरोध प्रदर्शन समय समय पर किए जाते रहे हैं, मगर सरकार एवं प्रशासन दोनों ही चुप्पी साध लिया है।