भुवनेश्वर. राजस्थान फाउंडेशन के जरिए राजस्थान सरकार देश एवं दुनिया में रहने वाले राजस्थानी अप्रवासियों के साथ सामाजिक सरोकार बनाने का निर्णय लिया है। जल्द इस हेतु राजस्थान सरकार एक वेबसाइट लांच करने वाली है। इस वेबसाइट में देश एवं दुनिया भर में रहने वाले तमाम राजस्थानियों से संपर्क कर उनका डाटा संग्रहित किया जाएगा। यह जानकारी राजधानी भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में राजस्थान प्रदेश से आकर भुवनेश्वर में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हुए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर आईएएस धीरज श्रीवास्तव ने कही है।कमिश्नर श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार अप्रवासी एवं अप्रवासी परिवार को जोड़ने की कड़ी में काम कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान से बाहर रहने वाले लोगों को राजस्थान फाउंडेशन के साथ जोड़ने के लिए निर्णय लिया है। सन् 2000 में राजस्थान देश का पहला राज्य बना जिसने विभिन्न प्रदेश व देश में रहने वाले अपने लोगों के बारे में चिंतन किया। 2001 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच के तहत राजस्थान फाउंडेशन का गठन किया गया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से सीधे संपर्क किया और उनके विचारों को सुना। कार्यक्रम में भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय लाठ एवं तेरापंथ समाज के मंत्री बच्छराज बेताला प्रमुख उपस्थित थे। संजय लाठ ने कहा कि राजस्थानी अपने घर से कारोबार के अभाव में निकले थे मगर वे जहां गए हर जगह अपनी मेहनत व लगन से अपना परचम फहराया। राजस्थानी आज पूरी धरती पर रोल माडल हैं। राजस्थान सरकार का प्रयास सराहनीय है। भले ही हम अपने गांव प्रदेश से दूर रहते हुए भी हम अपनी संस्कृति व धर्म से जुड़े हुए हैं। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि हमें अपने गांव जरूर जाना चाहिए और वहां पर कुछ न कुछ करना चाहिए। इस अवसर पर बच्छराज बेताला, डा. अजय अग्रवाल, लाल जी मोहता, सुभाष भुरा, नवरतन बोथरा सभी ने अपने अपने विचार रखे। मंच का सफल संचालन मनोज लालानी ने किया।
Home / Odisha / देश एवं दुनिया में रहने वाले राजस्थानी अप्रवासियों के साथ सामाजिक सरोकार बनाएगी राजस्थान सरकार: धीरज श्रीवास्तव, कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …