नवरंगपुर. सीपीआई (माओवादी) संगठन के मेनपुर-नुआपड़ा डिवीजन की ओर से जिले के रायगढ़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर और बैनर चिपकाए पाये गये हैं.खबरों के अनुसार, पोस्टरों में सरकार की विभिन्न नीतियों की आलोचना करते हुए बयान दिए गये हैं. माओवादियों ने स्थानीय लोगों से 11 मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन के खिलाफ लड़ाई का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने रायघर-हाटीगांव मार्ग पर पेड़ों को गिराकर अवरुद्ध कर दिया है. उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़कें भी खोद डाली है.इससे पहले पिछले महीने, कंधमाल जिले की कुछ पंचायतों में माओवादी पोस्टर सामने आए थे. इसमें गोंड समुदाय के लोगों को आतंकवाद रोधी अभियानों पर तैनात ‘सुरक्षा बलों’ को मदद न करने के लिए चेतावनी दी गयी थी. इसके अलावा बेलगघड़ा पुलिस सीमा के अंतर्गत झिरिपानी और भंडरांगी पंचायतों में भी चेतावनी पोस्टर लगाए गए थे.सीपीआई (माओ) बीजीएन डिविजनल कमेटी के पोस्टर इन स्थानों पर पाए गए थे, जिसमें कहा गया था कि जनजातीय गोंड समुदाय से जुड़े कुछ लोग मुखबिरों के रूप में काम करके सुरक्षा बलों से हाथ मिला रहे हैं.पोस्टरों में माओवादियों ने सुरक्षा बलों की मदद के लिए समुदाय के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …