Home / Odisha / संबलपुर में एक और महिला हुई तलाक, तलाक, तलाक का शिकार

संबलपुर में एक और महिला हुई तलाक, तलाक, तलाक का शिकार

  •  पीड़ित महिला ने धनुपाली पुलिस से न्याय मांगा

संबलपुर। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैरकानूनी घोषित किए जाने के बावजूद मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक की प्रथा अब भी समाप्त नहीं हो पाई है। संबलपुर शहर के मोतीझरण इलाके में एक और महिला को तलाक, तलाक, तलाक का जहरीला घूंट पीना पड़ा है। जब समाज के लोगों से किसी तरह की मदद नहीं मिली तो पीडि़त महिला धनुपाली पुलिस के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला का नाम हीना कौशर है तथा वह मोतीझरण की रहनेवाली है। धनुपाली पुलिस को सौंपे अपनी शिकायत में हीना ने कहा है कि कुछ साल पहले मुस्लिम परंपरा के तहत उसका निकाह मोतीझरण निवासी जैनूल हक के साथ हुआ था। जिसके बाद से ही ससूराल में उसे मानसिक एवं शारीरिक तौरपर परेशान किया जाने लगा। अंतत: उन्होंने हीना को अपने घर से निकाल दिया। मजबूरीवश हीना अपनी एक साल की बच्ची के साथ अन्य एक मकान में रहने लगी। पिछले एक माह से उसकी बच्ची की तबीयत खराब चल रही है, जबकि परसों हीना भी बीमार हो गई। जब कहीं से कोई सहायता नहीं मिली तो उसने अपने पति जैनूल से संपर्क किया और सहायता का अनुरोध किया। हीना का आरोप है कि उसकी इस बात से जैनूल नाराज हो गया और अपने कुछ दोस्तों के साथ उसके घर में आ धमका। इस दौरान उसने हीना के साथ गालीगलौज कर उसे अपमानित किया और अंतत: तलाक, तलाक, तलाक कहकर वहां से वापस चला गया। जिसके बाद हीना धनुपाली पुलिस और न्याय की गुहार लगाया है। धनुपाली पुलिस का कहना है कि हीना की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान यदि हीना द्वारा लगाए गए आरोपोंं को सही पाया गया तो कानून के तहत कार्रवाई आरंभ की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *