ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के ब्रह्मपुर शहर में सड़क पर कुत्ते को शौच कराने को लेकर हुए विवाद के बीच एक सफाई कर्मी ने स्थानीय एक व्यक्ति पर गोली चला दी. हालांकि व्यक्ति जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गया. फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर-दबोच लिया है. घटना कल रात ही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टूना नायक और दीवा नायक के रूप में बतायी गयी है. दोनों ब्रह्मपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी हैं.जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात शहर के खोड़ासिंह में एक सड़क पर एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को टहला रहा था. इसी दौरान स्थानीय निवासी और दोनों सफाई कर्मचारियों के बीच-बीच एक गर्मा-गमर बहस हो गयी, क्योंकि उन्होंने गली में कुत्ते को टहलाने पर आपत्ति जतायी थी. सूत्रों ने बताया कि वह कुत्ते को सड़क पर शौच कराने के लिए ले गया है, जिसपर सफाई कर्मचारियों ने आपत्ति जतायी और दूर ले जाने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच बहस हो गयी. दोनों बहस के दौरान हिंसक हो गए और उनमें से एक ने बन्दूक निकाली और स्थानीय व्यक्ति पर गोलीबारी कर दी. हालांकि गोली लक्ष्य से चूक गई.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वैद्यनाथपुर पुलिस ने भागने से पहले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी में उनके द्वारा उपयोग किए गए माउजर को जब्त कर लिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
