-
सेवा की जिम्मेदारियों को बढ़ा रहा है जनता का स्नेह ः नथमल चनानी
-
कहा- लोगों ने मामा को नथमल चनानी बनाया
-
मैं एक सेवक की हैसियत से मैदान में हूं, राजनीति मेरा उद्देश्य नहीं
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रबल दावेदारों में शामिल नथमल चनानी उर्फ मामाजी ने कहा कि चुनावी माहौल में जिस प्रकार जनता का स्नेह हमें मिल रहा है, वह हमें समाज की सेवा करने की और जिम्मेदारियां सौंप रहा है। हम इस स्नेह के प्रति आभारी हैं कि इस समाज ने चुनाव के माहौल में मामाजी के असली नाम को भी सबकी जुबान तक ला दिया है। अब तक तो लोग हमें मामाजी ही जानते थे, लेकिन आज हर व्यक्ति ही समझ गया है कि मामाजी नथमल चनानी है। उन्होंने कहा कि यह कटक मारवाड़ी समाज का स्नेह स्नेह है कि हर व्यक्ति मेरे असली नाम को जान गया है। जहां तक चुनाव में मेरी भूमिका का है तो मैं एक सेवक की हैसियत से मैदान में हूं, राजनीति मेरा उद्देश्य नहीं है। जनसेवा हमारी सर्वोपरि भावना है। कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल प्रत्याशी के रूप में नथमल चनानी उर्फ मामाजी ने हमारे साथ साक्षात्कार में ये बातें कहीं।
पेश हैं हमारे सवाल और नथमल चनानी के जवाब :-
1. सवाल- चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप जोरों पर हो रहा है, आपका क्या कहना है?
जवाब- यह चुनाव राजनीतिक चुनाव नहीं है, अपितु यह चुनाव कटक मारवाड़ी समाज का है, जिसके अध्यक्ष पद पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाज सेवा को लेकर होती है। ऐसी स्थिति में चुनावी स्वरूप को प्रदान करना उचित नहीं है। हम तो जहां भी जा रहे हैं, सब जगह भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। कटक मारवाड़ी समाज का हर व्यक्ति हमें मामाजी के रूप संबोधित करता है, जो दिलों को छूता है और हम भी दिलों को छूने का प्रयास कर रहे हैं।
2. सवाल- आरोप लग रहा है कि जयकिशोरी जी का कार्यक्रम आपके चुनाव लड़ने को लेकर स्थगित कर दिया गया?
जवाब- यह आरोप निराधार है। यह कार्यक्रम गौशाला के बड़े कार्यक्रमों में से एक है और इसके आयोजन की जिम्मेदारी गौशाला के पदाधिकारियों के ऊपर थी और इसका स्थगन हमारे चुनाव को लेकर नहीं किया गया। इसका जवाब गौशाला के पदाधिकारी ही सही तरीके से दे सकते हैं। इसको चुनाव से जोड़ना उचित नहीं है।
3. सवाल- मारवाड़ भवन और कटक मारवाड़ी समाज के स्थाई कार्यालय को लेकर आपका क्या विचार है?
जवाब- इस बात को लेकर हमने अपने संकल्प पत्र में अपने विचारों को स्पष्ट कर दिया है तथा उसके अनुसार हम इसको मूर्त रूप प्रदान करेंगे।
4. सवाल- संकल्प पत्र के बारे में आपका क्या कहना है?
जवाब- यह संकल्प पत्र हमारे कार्यकाल की योजनाओं की झलक है। इसको सिर्फ हमने तैयार नहीं किया है, बल्कि इसमें 500 लोगों की इच्छाएं शामिल हैं। दो बार की बैठक में लगभग 500 लोगों की राय मशवरा के बाद यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है। इसलिए इसमें किए गए वादे को लेकर किसी भी व्यक्ति खासकर कटक मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों को संशय में नहीं रहना चाहिए। यह सारे वादे पूरे किए जाएंगे।
5. सवाल-अगर आप जीत कर आते हैं तो आपकी भावी योजनाएं क्या होंगी?
जवाब- हमारी भावी योजनाओं में सबसे पहला काम यह होगा कि हमारी कमेटी में समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके बाद कमेटी अपनी योजनाओं को बनाकर तथा संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए अपने कार्यों को यथाशीघ्र शुरू करे। अकेले चना कभी भाड़ नहीं फोड़ता यह कहावत बहुत पुरानी है। इसलिए हम भी अकेले कुछ नहीं कर सकते जब तक पूरे समाज और हमारी टीम का सहयोग हमें प्राप्त ना हो। हम सब के सहयोग से समाज की सेवा तन मन धन से करेंगे।
6. सवाल- इस चुनावी माहौल में मामाजी खुद को कहा देख रहे हैं?
जवाब- इस माहौल में मामा जी के असली नाम को हमारे समाज में जनता के हर जुबान पर ला दिया है आज हर व्यक्ति यह जान गया है कि मामा जी नथमल चनानी हैं लोगों के इस स्नेह एक प्रति हम आभारी हैं।
7. सवाल- इंडो-एशियन टाइम्स के पाठकों और कटक मारवाड़ी समाज के सदस्यों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
जवाब- हम इंडो-एशियन टाइम्स के सभी पाठकों तथा कटक मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों को नये साल की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ यह कहना चाहता हूं कि भाईचारा ही मानव जाति की आधार बने। सद्भावना ही हमारी बुनियाद बने। आरोप-प्रत्यारोप को छोड़कर सहयोग की भावनाओं को प्रेषित करें तथा दिनों को जोड़ने का काम करें ना कि तोड़ने का जहां तक चुनावी माहौल की बात है यह क्षणिक प्रक्रिया है तथा हम समाज के सभी बंधुओं एक ही परिवार के हैं और भाईचारा ही हमारी पहचान है हम सब आज भी एक हैं
और कल भी एक रहेंगे। मेरा सबसे यही आग्रह है कि भाईचारे और सद्भावना का त्याग ना करें।
संकल्प पत्र इस प्रकार है :-
1- समाज के सभी घटकों को प्रतिनिधित्व देते हुए एक सशक्त कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा।
2- कटक मारवाड़ी समाज के स्थाई कार्यालय के निर्माण का प्रयास हमारा संकल्प रहेगा ताकि समाज की सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
3- कटक मारवाड़ी समाज के गठन के साथ-साथ विगत वर्षों से मारवाड़ भवन का सपना साकार करने की दिशा में ठोस पहल करेंगे।
4- शैक्षणिक विकास हेतु समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को आगे पढ़ने में वित्तीय सहायता प्रदान करना तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति के इच्छुक मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्ति में मदद करना एवं जरूरत पड़ने पर बैंकों द्वारा शिक्षा ऋण की प्राप्ति के लिए मदद करना हमारा प्रयास होगा।
5- स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज द्वारा पूर्व से संचालित होम्योपैथी और एलोपैथी चिकित्सालयों को और ज्यादा अनुशासित एवं व्यवस्थित रूप से चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग उक्त उपक्रमों द्वारा लाभान्वित हो सकें साथ ही एक आयुर्वेद चिकित्सा इकाई खोलने का भी हमारा प्रयास होगा।
6- समाज के कमजोर वर्ग को स्वालंबन हेतु शिक्षा, रोजगार एवं नौकरी देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान एवं प्रोत्साहन भी देंगे।
7- नारी सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए स्वावलंबन, स्वरोजगार प्राप्ति की दिशा में भरपूर सहयोग करेंगे।
8- समाज की नारी शक्ति द्वारा संचालित लीगल एड एंड कंसल्टेंसी इकाई को आपसी समन्वय द्वारा और मजबूत बनाया जाएगा तथा लोगों में उक्त इकाई के प्रति जागरूकता एवं विश्वास उत्पन्न कराया जाएगा।
9- समाज के सभी सदस्यों को बहुउद्देशीय फोटो परिचय पत्र बनवाकर उपलब्ध कराना और साथ ही सीनियर सिटीजन कार्ड बनाकर समाज में वितरण करना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी।
10- समाज के सभी घटकों को साथ लेकर समाज में फैल रही कुरीतियों, फिजूलखर्ची एवं दिखावे के रोकथाम हेतु समाज के सहयोग से ठोस कदम उठाए जाएंगे।
11- समाज के निम्न व मध्यम व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं जैसे टैक्सेशन, बैंक लोन तथा जीएसटी आदि के निवारण हेतु समाज के बुद्धिजीवी सीए, वकीलों के एक समूह का गठन के साथ-साथ समय-समय पर सेमिनार करके उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करेंगे।
12- समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के विवाह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको परिणय सूत्र में बांधने का प्रयास किया जाएगा एवं धन के अभाव में कोई भी बेटी कुंवारी ना रह पाए. उसके लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा।
13- राजस्थानी संस्कृति एवं समाजसेवी विलुप्त संस्कार, टूटते रिश्ते एवं आदर सम्मान की रक्षा हेतु एक सशक्त समूह का गठन कर उस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उसके निवारण हेतु प्रयास किया जाएगा।
14- जैसा मानना है कि कटक शहर में मारवाड़ी समाज की जनसंख्या 40 से 50 हजार के करीब है, एक पंजीकरण अभियान चलाकर उन सभी को संगठन से जोड़कर समाज और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे। साथ ही स्थाई निकायों के चुनाव में सक्षम प्रतिबद्धित प्रत्याशियों को प्रोत्साहित करना भी लक्ष्य होगा।
15- हम समाज द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों को पूर्णता सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रतिबद्ध है।
विशेष : प्रतिवर्ष समाज के आय-व्यय की पूर्ण विवरणी उपयुक्त सीए द्वारा आडिट करवाकर समाज के समक्ष प्रस्तुत करना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी।