गोविंद राठी, बालेश्वर
जिले में बढ़ते अपराध को लेकर बीजद नेता ने पुलिस अधीक्षक पर जमकर बरसे. बिगड़ते हालात के मद्देनजर बीजद नेता अरूण दे ने यहां तक कह दिया कि जिले के पुलिस अधीक्षक होमगार्ड भी बनने के योग्य नहीं हैं. बालेश्वर के पूर्व विधायक तथा बीजद नेता अरुण दे ने कहा कि ऐसे अयोग्य एसपी के चलते अपराधियों की हिम्मत बढ़ रही है एवं वे दिनदहाड़े गोली मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस अधीक्षक योग्य होते तो अपराधियों का ऐसा करने का साहस नहीं होता. इससे पहले आगे कभी भी बालेश्वर शहर में दिनदहाड़े ऐसी गोलीबारी की वारदात कभी नहीं घटी है. आज इन अपराधियों में इतनी हिम्मत कहां से आ गई है? कौन जिला अधिकारी है या कौन पुलिस अधीक्षक है, हमें परवाह नहीं हैं, हम सिर्फ बालेश्वर से प्यार करते हैं. बालेश्वर में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. पुलिस महकमा सो रहा है, जिसे हम स्वीकार नहीं करते.
दे ने यह बातें बलरामगढ़ी मरीन पुलिस स्टेशन के तहत नुपालगढ़ी में एक ट्रॉलर मालिक विजय प्रधान की हत्या के वारदात के बाद यह बातें कहीं.
इधर, बालेश्वर के एसपी सुधांशु शेखर मिश्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हत्या के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और एक बन्दूक जब्त की गई है. इस मामले में और भी कई अन्य लोगों के हाथ होने की बात उन्होंने कही. इसके अलावा जिले में खराब हो रही कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न अंचलों में प्रत्येक डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …