संबलपुर। श्री श्री समलेश्वरी मंदिर परिसर में पूजन सामग्री की दुकान चलाकर अपन भरणपोषण कर रहे दुकानदार सोमवार को उग्र हो गए। उनके साथ हो रहे पछपात के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी किया और अंतत: श्री श्री समलेश्वरी मंदिर ट्रष्ट बोर्ड के अध्यक्ष का पूतला फूंक डाला। नाराज दुकानदारों का कहना था कि कोरोना काल के आरंभ होते ही मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ उनके दुकानों को भी बंद कर दिया गया। कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई और मंदिर के बाहर स्थित पूजन सामग्री की दुकानों को खोलने का आदेश भी पारित कर दिया गया। किन्तु मंदिर के अंदर स्थित दुकानों के खोलने पर अब भी पाबंदी लगी रही।
चूंकी उस दुकान के बलपर ही उनके परिवार का गुजारा चलता है, इसलिए उन्होंने ट्रष्ट बोर्ड के अध्यक्ष से कई बाद मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ उन्हें भी दुकान खोलने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया। इसके बावजूद उनकी सहूलियत के हिसाब से पदक्षेप नहीं उठाया गया। जब मामला असहनीय हो गया तो उन्होंने आंदोलन का रूख अख्तियार किया। दुकानदारों के इस आंदोलन में जिला भाजपा गिरिश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुरू समेत भाजपा एव कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल हुए। अंतत: जिला प्रशासन के आला अधिकारी वहां पहुंचे और मंदिर के प्रवेश द्वार समेत मंदिर के भीतर स्थिति दुकानों को तत्काल खोले जाने का आश्वासन दिया।
इस आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने फिलहाल के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। बताया जाता है कि आंदोलन के कुछ समय बाद ही मंदिर का प्रवेश द्वार खोल दिया गया एवं भीतर स्थित दुकानदारों को भी दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।