बौध. जिले के मधपुर के एक जंगल में आग लगाने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान मधपुर कॉलोनी साही निवासी आसन मांझी और उसके बेटे श्यामघन के रूप में हुई है. आरोप है कि इन दोनों ने मधपुर रेंज के अंतर्गत मुंडेश्वर रिजर्व फॉरेस्ट में सूखी पत्तियों में आग लगा रहे थे. उनके पास से कुल्हाड़ी और माचिस जब्त की गई है.
मधपुर के रेंजर सरोज मिश्र ने मीडिया को बताया कि हमारे वन कर्मियों ने गश्त के दौरान मुंडेश्वर आरक्षित वन में चार से पांच स्थानों से धुआं निकलता पाया. वे तुरंत उस स्थान पर पहुंचे. इस दौहान वहां आरोपी पिता और पुत्र जंगल में आग लगा रहे थे. इस बीच वनकर्मियों को वहां आते देख बचने के लिए दोनों भागने लगे. हमारे दस्ते ने उनका पीछा किया और पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें एक अदालत में पेश किया गया. इससे पहले 13 मार्च को जिले के पुरानाकटक रेंज में इसी तरह के आरोपों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो अन्य को कल मानमुंडा रेंज के अंतर्गत सुवर्णगिरि जंगल से गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से एक बंदूक भी जब्त की गई.
11 मार्च को इसी तरह की कार्रवाई में ढेंकानाल जिले के रंजगड़ा आरक्षित वन में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कामाख्यानगर रेंज अधिकारी (पूर्व) सत्य नारायण साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने तीनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

