Thu. Apr 17th, 2025

पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पवित्र नगरी पुरी को सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक और धर्म स्थान में बदलने के लिए गजपति महाराज दिब्य सिंहदेव ने दुनियाभर से जगन्नाथ भक्तों के सहयोग की मांग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैश्विक ओड़िया समुदाय को संबोधित करते हुए महाराज ने श्रीजगन्नाथ धाम के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एकजुट प्रयासों के लिए जोर दिया. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी सत्र को संबोधित करने के लिए राजा से जुड़े थे.
श्रीक्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाएं शुरू की गई हैं, जिन्हें पूरा करने में 2-3 साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगी. दुनियाभर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. यदि हम सभी को एकजुट करते हैं, तो हम अपने श्रीक्षेत्र पुरुषोत्तम धाम पुरी को दुनिया में संतमत वैदिक क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक और धर्म स्थान में बदल सकते हैं.
अमेरिका, स्वीडन, जापान, म्यांमार, चीन और बहरीन जैसे दुनिया भर के 30 से अधिक देशों के ओड़िया लोगों ने सत्र में भाग लिया.
इससे पहले, प्रधान ने पुरी नरेश को पत्र लिखा था कि वह पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के विकास के लिए निधि समृद्धि अभियान की तर्ज पर एक अभियान शुरू कर करने के साथ-साथ उसका नेतृत्व करें.

पत्र का जवाब देते हुए गजपति महाराज ने आश्वासन दिया था कि 12वीं शताब्दी के मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. पुरी भारत में हिंदुओं के लिए 4 धार्मिक निवासों में से एक है.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *