Home / Odisha / विश्वविद्यालय रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय पहुंचा 251-300 के भीतर के पौदान पर

विश्वविद्यालय रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय पहुंचा 251-300 के भीतर के पौदान पर

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
द टाइम्स हायर एडुकेशन, टीएचई-2021 द्वारा प्रकाशित विश्वविद्यालय रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर (251-300) पौदान के भीतर के रैंक पर आंका गया है. प्रकाशित रैंकिंग में ओडिशा से इस वर्ष एनआईटी राउरकेला (201-250) रैंकिंग के भीतर तथा आईआईटी,भुवनेश्वर (301-350) रैंकिंग के भीतर शामिल है. गौरतलब है कि कीट गत वर्ष (301-350) के भीतर आंका गया था. यहां यह भी ज्ञातब्य हो कि द टाइम्स हायर एडुकेशन विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो कुल 13 निर्धारित मानदण्डों पर विश्व के तमाम विश्वविद्यालयों की शैक्षिक कार्यप्रणाली पर शोध कार्य करती है. उनका सही आंकलन कर उनकी रैंकिंग आदि प्रतिवर्ष प्रकाशित करती है. अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने खुशी व्यक्त करते हुए अपने कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों के कठोर परिश्रम तथा उनके द्वारा अपनाए गए टीचिंग लर्निंग मेथड को मिली रैंकिंग के लिए सबसे कारगर बताया है. यह भी सच है कि मात्र लगभग 16 वर्ष का युवा कीट विश्वविद्यालय अपनी कार्यसंस्कृति के बदौलत अबतक अनेक कीर्तिमान अपने नाम कर चुका है.

Share this news

About desk

Check Also

प्रेम की अद्वितीय मिसाल: सिलिकॉन प्रतिमा से पत्नी की उपस्थिति जीवंत की

कोविड ने छीनी थी पत्नी व्यवसायी ने घर में स्थापित की जीवित लगने वाली मूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *