भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्य सरकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सही रुप से कार्यान्वयन करने व आत्म निर्भर ओडिशा बनाने को महत्व देने की मांग की है. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सौभाग्य मोहंती, सह मंत्री सुधांशु साहु व भुवनेश्वर महानगर मंत्री अभिषेक पाणि ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की.मोहंती ने कहा कि हाल ही में ब्रह्मपुर में संपन्न विद्यार्थी परिषद के 45वें राज्य की शिक्षा व सामाजिक स्थिति को लेकर दो प्रस्ताव पारित किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विश्वविद्यालयों को अधिक स्वतंत्रता देने की बात करता है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया विश्वविद्यालय कानून विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता को कम करता है. अतः परिषद राज्य सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग दोहराती है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बीएड महाविद्यालयों को बंद कर शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं बाहर के राज्यों में जाने के लिए मजबूर कर रही है. परिषद राज्य सरकार से मांग करती है कि वह राज्य के बीएड कालेजों को फिर से खोले.उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद राज्य के समस्त महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में लैबरोटारी व अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाने की मांग करती है.उन्होंने कहा कि परिषद ने राज्य की सामाजिक स्थिति को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया है. ओडिशा को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने के साथ साथ राज्य की कानून व्यवस्था विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई है. शिमिलिपाल में लगी आग को बूझाने के लिए कार्य करने के साथ साथ प्रदेश के जैव मंडल की सुरक्षा के लिए भी प्रस्ताव में मांग की गई है.
Home / Odisha / राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन व आत्मनिर्भर भारत के गठन के लिए कार्य करे राज्य सरकार – विद्यार्थी परिषद
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …