-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का पुतला फूंका
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का पुतला फूंका.
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है. दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं हो रही हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम हो रही है. इस तरह की घटना रोज घट रही है. प्रतिदिन सड़क पर चल रहे लोगों को लूटा जा रहा है. पुलिस का किसी प्रकार का नियंत्रण अब नहीं बचा है. यदि कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने में पुलिस नाकाम रहती है, तो आगामी दिनों में पार्टी के युवा मोर्चा आंदोलन को और तेज करेगा. इस कार्यक्रम में भाजपा के भुनेश्वर जिला अध्यक्ष बाबू सिंह, पार्टी के प्रवक्ता दिलीप मोहंती पार्टी के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ प्रधान, हरे कृष्ण कुटिया व अन्य लोग उपस्थित थे.