सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के छह मामलों का खुलासा करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को धर-दबोचा है. इस दौरान कुख्यात आरोपी कृष्ण महापात्र उर्फ विपिन और खरीदार आरोपी सागर दाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीसीपी, कटक ने ट्विट कर दी. उन्होंने बताया कि इनके पास चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाइल, एलईडी टीवी, कैमरे तथा कलाई घड़ियां बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

