भुवनेश्वर. लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर शांतिपूर्ण और सुव्यस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि कुल 120 अधिकारी और 34 प्लाटून बल 11 मार्च को महाप्रभु लिंगराज मंदिर की परिधि में तैनात किए जाएंगे. प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस टीमों की निगरानी पांच अतिरिक्त डीसीपी रैंक के अधिकारियों द्वारा की जाएगी, जिसका नेतृत्व डीसीपी डॉ उमा शंकर दास करेंगे. “जागरा जात्रा’ (महाशिव रत्रि) इस वर्ष विशेष परिस्थियों में मनाया जा रहा है, क्योंकि वैश्विक कोविद-19 महामारी का प्रकोप अब भी जारी है. इसको लेकर प्रतिबंध अभी भी जारी हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि इसलिए हम स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए यह बंदोबस्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा प्रभु के आशीर्वाद से सुचारू रूप से संपन्न होगी. हम इस साल एक घटना मुक्त शिवरत्रि सुनिश्चित करेंगे.
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …