फूलबाणी. कंधमाल जिले के रायकिया ब्लॉक में एक प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने से एक आठ साल के बच्ची की मौत हो गई और उसी उम्र के दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
खबरों के अनुसार, जब रायकिया ब्लॉक के अंतर्गत पेटापंगा पंचायत के बेलाकाटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र में मच्छरदानी का वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. कोरोना के कारण विद्यालय फिलहाल बंद चल रहा है. इसलिए तीन छात्र वहां गेट पर खेल रहे थे. इसी दौरान गेट उनपर गिर पड़ा.
छात्रों में से एक छात्रा ऋषिका प्रधान (8) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य सुभाश्री प्रधान (8) और रितेश प्रधान (8) को गंभीर चोटें आईं हैं. इन्हें पहले जी उदयगिरि के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. सभी छात्र कक्षा-III के बताये गये हैं.
घटना के बाद पेटापंगा सरपंच प्रवर प्रधान, रिकिया ब्लॉक जूनियर इंजीनियर और क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (सीआरसी) मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जाता है. यह कोरोना महामारी के कारण बंद है. जब गेट का खंभा उन पर गिरा तो बच्चे उस समय खेल रहे थे. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य लोगों को गंभीर चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब वे गेट के साथ खेल रहे थे और इसके परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र में मच्छरदानी का वितरण चल रहा था. हम आंगनबाड़ी केंद्र में थे, जहां मच्छरदानी दी जा रही थी.