-
घटना के समय कार में मौजूद नहीं थे पूर्व सांसद, रिश्तेदार कर रहा था सफर
नवरंगपुर. यहां बरगुड़ा चौक के पास एक एसयूवी व दोपहिया वाहन की टक्कर हो जाने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदाहंडी ब्लॉक के दहिमल बड़ामुंडी गांव के चक्र शांता (27) के रूप में हुई है. उनके भाई रवि शांता (25) को गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, इनोवा कार नवरंगपुर के पूर्व सांसद बलभद्र माझी की है. पुलिस ने कहा कि जब दुर्घटना हुई वह वाहन में मौजूद नहीं थे.
खबरों के मुताबिक, मांझी का एक रिश्तेदार कार में यात्रा कर रहा था और जब यह हादसा हुआ तो झारिगांव की ओर जा रहे थे. झारिगांव पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
