-
श्रीमंदिर वित्त सब कमेटी ने 202 करोड़ रुपये का पेश किया बजट
पुरी. श्रीमंदिर मुख्य प्रशासक किशन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित वित्त सब कमेटी की बैठक में जहां एक साल के लिए श्रीमंदिर का बजट तैयार किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीमंदिर की आय को बढ़ाने के साथ ही श्रीमंदिर की बैंक में जमा स्थाई राशि को वर्ष 2023 तक एक हजार करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया गया है. श्रीमंदिर कार्यालय में आयोजित इस वित्त सब-कमेटी की बैठक से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीमंदिर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं अन्य खर्च के लिए 202 करोड़ रुपये की बजट तैयार की है. संचालन कमेटी में इस बजट को अनुमोदित किया जाएगा. बजट में रथयात्रा के लिए 11 करोड़ रुपये की तो सेवकों के इलाज एवं सुरक्षा के लिए 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. सेवकों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. उसी तरह से गुरुकुल स्कूल बनाने के लिए विशेष खर्च व्यवस्था की गई है. दो धर्मशाला का निर्माण कार्य लगभग खत्म हो गया है. ऐसे में एक नया भक्त निवास बनाने के लिए वित्त सब-कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है. 10 करोड़ से अधिक राजस्व संग्रह किया जाएगा. भक्तों की दान राशि बढ़ाने के लिए व्यवस्था की जाएगी. वर्ष 2023 रथयात्रा से पहले स्थाई जमा राशि को बढ़ाकर 1 हजार करोड़ रुपये करने का प्रयास किया जाएगा. वर्तमान समय श्रीमंदिर की स्थाई जमा राशि 650 करोड़ रुपये से अधिक है. श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक ने कहा है कि सुरक्षा के लिए बड़दांड एवं श्रीमंदिर के अन्दर सख्त कदम उठाया जाएगा. एनएसजी को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जाएगी.
मुख्य प्रशासक ने कहा है कि 1 हजार करोड़ के टार्गेट को पूरा करने के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे. बैंक में जमा राशि से ज्यादा ब्याज नहीं मिल रहा है, इसके लिए अन्य व्यवस्था की जाएगी. श्रीमंदिर के अलावा विभिन्न प्रमुख जगहों पर हुंडी (दानपेटी) स्थापित की जाएगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन में श्रीमंदिर की हुंडी रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

