कटक. कटक चंडी चौक में मौजूद मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के ग्राहक का 35 ग्राम बंधक सोना गायब हो जाने का आरोप सामने आने के बाद कटक कैंटेनमेंट थाना पुलिस ने उस शाखा के पूर्व मैनेजर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार होने वाले चारों आरोपी हैं पूर्व मैनेजर जाजपुर पानीकोइली इलाके का निमाई चरण साहू, वर्तमान उस शाखा में कार्य करने वाले मेहंदीपीर के अमृत बोस, चांदनी चौक के मानस रंजन सिंह और सोना रिसीवर मंगलाबाग थोरिया साही इलाके का संग्राम पुष्टि। ये सभी ग्राहक के दस्तखत को फर्जी करते हुए सोना उठा कर बेच दिए थे।
प्राप्त सूचना के मुताबिक, लालबाग थाना अंतर्गत मानसिंहपटना की कल्याणी महापात्र वर्ष 2018 जून 7 तारीख को चंडी चौक में मौजूद मुथूट फाइनेंस लिमिटेड में 35 ग्राम सोना बंधक रखी थी। इसके बदले में वह 66 हजार रूपए कर्जा लाई थी। बर्ष 2020 दिसंबर 15 तारीख को वह अपने लोन का स्टेटस जानने के लिए उस संस्था के शाखा में पहुंची थी लेकिन उनके सोना को नीलाम कर दी गई है यह बात शाखा की ओर से उन्हें बताया गया। फिर अगले दिन यानी 16 तारीख को फिर से उसी शाखा में जा पहुंची। एफिडेविट दाखिल कर कल्याणी सोना अपनी हिफाजत में ले गई है। यह बात उस दिन संस्था के अधिकारी की ओर से उन्हें सूचित किया गया। दोनों बयान से संदेह हुई और थाने में जा पहुंची। लेकिन असल में कल्याणी संस्थान में किसी भी तरह का एफिडेविट नहीं दी थी। वह अपना सोना बंधक रखी हुई थी। संस्थान के अधिकारी कल्याणी के दस्तखत को फर्जी कर सोना को लूट लेने के बाद अकाउंट को बंद कर दिया था। यह आरोप कल्याणी की ओर से लाया गया। इस आरोप जा जांच करते हुए पुलिस यह जन पाई की लूट सोने को थोरिया साही के जोहरी संग्राम पुष्टि को बेचा गया था। इस संबंध में कल्याणी कैंटोनमेंट थाने में 20 दिसंबर 2020 में एक मामला दर्ज की थी। पुलिस जांच करते हुए संस्था के तत्कालीन मैनेजर के साथ अन्य तीन को भी गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …