- 
राज्य पुलिस के साथ आयोजित करेगी मॉक ड्रिल
भुवनेश्वर. 18 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान (एनएसजी) महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर श्रीमंदिर की सुरक्षा का जायजा लेंगे. एनएसजी की पांच सदस्यीय टीम, जिसमें दो अधिकारी और दो जवान शामिल होंगे, 12वीं शताब्दी के मंदिर में राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी.
एनएसजी टीम ने राज्य पुलिस को आवास, परिवहन और सुरक्षा के मापदंड सहित आवश्यक सहायता प्रदान करने का भी अनुरोध किया है.
राज्य पुलिस को एनएसजी कमांडर के साथ बेहतर समन्वय के लिए एक संपर्क अधिकारी देने के लिए भी कहा गया है.
सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, आईजी (ऑपरेशंस) को केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग और समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से एनएसजी देशभर में उच्च संवेदनशील धार्मिक संस्थानों में इस तरह के सुरक्षा मॉक ड्रिल करता है. विरासत और सुरक्षा गलियारे परियोजना के लिए धर्मस्थल के आसपास संरचनाओं के विध्वंस के बाद यह पुरी में एनएसजी की पहली मॉक ड्रिल योजना है.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		

 
						
					