-
रिपोर्ट निगेटिव होगी तभी मिलेगी सदन में प्रवेश की अनुमति
भुवनेश्वर. राज्य विधानसभा के बजट अधिवेशन का दूसरा सत्र 12 मार्च से शुरू होगा. ऐसे में विधानसभा के इस बजट अधिवेशन से पहले सभी विधायकों का कोविद टेस्ट किया जाएगा. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने दी है.
विधायकों का एंटीजेन टेस्ट कर दो घंटे के अंदर उन्हें रिपोर्ट दे दी जाएगी. परीक्षण के बाद जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें विधानसभा के अन्दर जाने की अनुमति दी जाएगी. केवल वे ही गृह के कार्य में भाग ले पाएंगे.
गौरतलब है कि विभिन्न राज्य में कोरोना का प्रकोप पुन: बढ़ने लगा है ऐसे में राज्य सरकार ने इसके लिए सतर्कता के तौर पर गाइडलाइन की हुई है. कोरोना का प्रकोप दुबारा ना लौटे इसके लिए विभिन्न निर्देशावली जारी की गई है. आगे चलकर महा शिवरात्रि आ रही है, ऐसे में संक्रमण को देखते हुए श्रीलिंगराज मंदिर में सामूहिक दीप जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उसी तरह से विधानसभा बजट अधिवेशन के दूसरे सत्र के लिए सतर्कता बरती जा रही है.