कटक. कोरोना का पहला टीका लेने के बावजूद भी इसकी चपेट में आए हैं विजिलेंस विभाग के एक एस.पी। वह पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें दूसरा टीका लेने के लिए अब कम से कम 6 सप्ताह फिर इंतजार करना पड़ेगा। इस घटना को कटक में पहला ऐसा वाकिया माना जा रहा है।प्राप्त सूचना के मुताबिक, 16 जनवरी से कटक में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया शुरू हुई है। इससे पहले कोरोना टीका लेने के बाद कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया था। इसलिए यह कटक में पहला ऐसा वाकया है। हालांकि उन्हें दूसरा डोज अभी तक नहीं दिया गया है। वह पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरा डोज नहीं लिए हैं। डॉक्टरों के कहने के मुताबिक, कोरोना का दूसरा डोज लेने के बाद शरीर में कोरोना प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती है। ऐसे में एसपी अभी तक केवल एक टीका लेने के बाद उसके चपेट में आए हैं। लेकिन यह कोई आश्चर्यवाली बात नहीं है। दूसरा टीका लेने के पश्चात निश्चित तौर पर पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए फिट होंगे और उनके शरीर में कोरोना प्रतिरोधक शक्ति निश्चित तौर पर बढ़ेगी। हालांकि इस घटना को लेकर निश्चित तौर पर लोगों में भी चर्चा बना हुई है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …