कटक. काठगड़ा साही स्थित तेरापंथ भवन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने प्रकाश डाला कि महिलाएं दुनिया की आधी आबादी का नेतृत्व करती हैं. अगर महिलाएं सक्षम एवं सशक्त हैं, तो वे समाज एवं देश की उन्नति में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. महिला दिवस पर इस प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया. पिछले वर्ष कोरोना जैसी महामारी का हमें सामना करना पड़ा. इस समय सबसे महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय कार्य हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स का रहा. डॉक्टरों ने अथक परिश्रम से अपनी जान जोखिम में डालकर कितनों को जीवनदान दिया. ऐसे ही कटक के अश्विनी हॉस्पिटल की डॉक्टर डॉ माया गंतायत ने अपने श्रम से कोविद-19 में सेवा का अमूल्य योगदान दिया. इनकी सेवा को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कटक तेरापंथ महिला मंडल ने उन्हें प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल की बहनों के मंगलाचरण से हुआ. मंडल की अध्यक्ष सुमनश्री बेताला ने आज के कार्यक्रम में पधारे लोगों का स्वागत करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी प्रमुखा महाश्रमणी कनक प्रभा जी के संदेश का वाचन पूर्वाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा लुनिया ने किया. उनके द्वारा आज के दिन दिया जाने वाला विशेष संबोधन महिलाओं में नई स्फूर्ति पैदा करता है. डॉ माया को दिया जाने वाले अभिनंदन पत्र का वाचन सपना चोपड़ा ने किया. कन्या मंडल की बेटियों ने कोरोना योद्धाओं को बहुत ही सुंदर प्रस्तुति द्वारा अभिनंदन किया. पर्यावरण जैसी समस्याओं से बचने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का महाअभियान “जागृति” के तहत एक पोस्टर का भी अनावरण किया गया. पहचान जैन श्रावक की पुस्तिका पर आधरित प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए. कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री शशि बिनायकिया ने किया एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री निशा पुगलिया ने किया. कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति सराहनीय रही.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


