-
वक्ताओं ने भरतिया को समाज का गौरव बताया
-
लोगों को इनसे सीख लेने की अपील
कटक. श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय में सिंडिकेट मेंबर नियुक्त किये जाने पर डा किशनलाल भरतिया का नागरिक अभिनंदन किया गया. यहां के टाउन हाल में 36 सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से डा किशनलाल भरतिया को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
इसके बाद वक्ताओं ने डा किशनलाल भरतिया के साथ बिताये गये पल को अपने शब्दों के जरिये पेश किया. उनके गुणों की बखान की. वक्ताओं ने डा किशनलाल भरतिया के जीवन संघर्षों को भी बताया कि वह कहां से कहां और कैसे पहुंचकर अपनी पहचान कायम की. वक्ताओं ने डा भरतिया को समाज के लिए गौरव बताया तथा लोगों से उनसे सीख लेने का आह्वान किया. साथ ही यह भी बताया कि डा किशनलाल भरतिया के साथ रहते हुए उनके कौन से गुणों को उन्होंने आत्मसात किया है.
उद्गार अभिव्यक्ति के बाद अभिनंदन का सिलसिला शुरू हुआ जो एक घंटे तक चला. डा किशनलाल भरतिया को सभी समाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ,शॉल और प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया. इस मौके पर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य मंगलचंद चोपड़ा, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक के संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया,
कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष डा विजय खंडेलवाल, वरिष्ठ समाजसेवी, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रभारी तक नागरिक अभिनंदन समारोह के संयोजक नथमल चनानी उर्फ मामाजी, विभिन्न महिला संगठनों में प्रमुख भूमिका निर्वहन कर रहीं वरिष्ठ महिला समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा की उपस्थिति मंच पर रही. कार्यक्रम का संचालन कमल सिकरिया ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में दिनेश जोशी ने गणेश वंदना पेश की तथा निर्मल पूर्वा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.