-
कहा- हमें वही संचय करना चाहिए जो हमारे साथ जायेगा
कटक. यहां के टाउन हाल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी और उद्योगपति डा विजय खंडेलवाल ने डा किशनलाल भरतिया को आज के युग के दानवीर कर्ण के रूप विभूषित किया. डा खंडेलवाल यहां डा किशनलाल भरतिया के साथ बिताये अपने अनुभवों को साझा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीते 40 सालों से मैं डा भरतिया के संपर्क में हूं. अब तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो इनके दरवाजे से खाली हाथ लौटा हो. उन्होंने कहा कि कन्याओं की शादी कराने में आप शीर्ष पर हैं. संस्थाओं के साथ जुड़ कर सेवा के क्षेत्र में आपने मिशाल कायम की. उद्योग क्षेत्र में नंबर एक हैं.
डा खंडेलवाल ने कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां डाक्टर भरतिया ने अपना योगदान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने डा भरतिया से सिर्फ एक बात सीखी, वह है संचय करने की कला. संचय के चयन करने का गुण. हम वही संचय करते हैं, जो हमारे साथ जायेगा. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आप भी वही संचय कीजिए जो आपके साथ जायेगा. वह संचय नहीं करना है, जो हमारे साथ नहीं जायेगा. उनका इशारा धन संचय की तरफ था.
उन्होंने कहा कि आज किशनलाल भरतिया ने भी यही किया है. वह दानवीर कर्ण की तरह अपने दोनों हाथ खोले हुए हैं. उनके दरवाजे से आज तक कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है. उन्होंने कहा कि डा किशनलाल भरतिया की कृति आज पूरे देश में फैली हुई है. यह हमारे समाज के लिए, कटक और उत्कल प्रांत के लिए गौरव की बात है.