भुवनेश्वर. होल्डिंग टैक्स को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) पर जमकर निशाना साधा और इस टैक्स को जाजिया कर करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की. भाजपा नेता बाबू सिंह ने यहां एक प्रेस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जजिया कर की तरह ही होल्डिंग टैक्स लगाना भी बीएमसी का निवासियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने का षड्यंत्र है. सिंह ने कहा कि बीएमसी ने होल्डिंग टैक्स नामक नागरिकों पर एक बड़ा कर लगाया है. यह जजिया कर की तरह ही है. हम इस कर प्रणाली की कड़ी निंदा करते हैं और इसकी तत्काल वापसी की मांग करते हैं. सिंह ने शहरवासियों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने की अपील की और आने वाले दिनों में नई कराधान प्रणाली के खिलाफ वार्ड स्तर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

