प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
कोविद नियमों का पालन करते हुए लोकनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य आयोजन होगा. इसे लेकर लोकनाथ मंदिर परिसर में एक बैठक उपजिलाधिकारी भव तारण साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर फैसला किया गया तथा कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्थानीय भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध करने का निर्णय भी लिया गया. दर्शन की अनुमति शिवरात्रि के दिन और 2 दिन पहले एकादशी के दिन होगी. सिर्फ पुरी की जनता को दर्शन का मौका मिलेगा. श्रद्धालु दीपक रात भर नहीं जलाएंगे. मंदिर के बाहर कोई भी मेला या दुकान नहीं लगेगा. यह जानकारी बैठक के बाद सेवक संघ के सचिव संतोष कुमार पंडा ने मीडिया को दी. उन्होंने कहा महाप्रभु लोकनाथ की कृपा से भक्तों को दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी, यह खुशी की बात है.
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …