राजगांगपुर : सुंदरगढ़ जिले में वरिष्ठ नागरिकों का कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ कल हुआ. इस दौरान 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों एवं सहरुगणता वाले 45 वर्ष से 58 वर्ष तक के लोगों को टीका दिया जा रहा है. यह टीकाकरण राजगांगपुर सरकारी अस्पताल के स्वास्थ केंद्र में निःशुल्क दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को टीका देने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यापाक इंतजाम किया गया था.
राज्य सरकार की तरफ से आशाकर्मी कर्मचारियों को कहा गया था कि वे शहर के सभी वार्डों में घर-घर घूमकर वरिष्ठ नागरिक की पहचान कर उनका रजिस्ट्रेशन करें. ताकि टीकाकरण में सुविधा हो सके. सरकार के इस दिशानिर्देश के बावजूद किसी भी आशाकर्मी को दिशा-निर्देश का पालन करते नहीं देखा गया. वरिष्ठ नागरिकों ने खुद अस्पताल जाकर कोविन 20 पोर्टल पर पंजीकरण कराया और टीका लिया.