भुवनेश्वर. ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर डा गणेशीलाल ने भी आज कोरोना टीका का पहला डोज लिया. उन्होंने यह टीका राजभवन के अस्पताल में लिया. यह जानकारी राज्यपाल डा गणेशीलाल ने ट्विट करके दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना मुक्त ओडिशा के लिए आगे आकर टीका लें.उल्लेखनीय है कि ओडिशा में कोरोना के पिक टाइम में एक नवंबर 2020 को राज्यपाल प्रो गणेशीलाल तथा उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए. इलाज के बाद राज्यपाल स्वस्थ हो गये, लेकिन राज्य की प्रथम महिला सुशीला देवी कोरोना से जंग हार गयीं. उन्होंने 22 नवंबर की देर रात यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी थी.
Check Also
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नेताओं ने किया नमन
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा ने दी श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर …