Home / Odisha / सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण्य में लगी आग की स्थिति पर नवीन पटनायक ने की समीक्षा, हालात काबू में

सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण्य में लगी आग की स्थिति पर नवीन पटनायक ने की समीक्षा, हालात काबू में

  • हर तरह के उपाय लगाने के दिये निर्देश

  • अतिरिक्त मुख्य सचिव वन और पर्यावरण ने कहा आग नियंत्रण में, कोई जनहानि नहीं

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में भीषण अग्निकांड को लेकर उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को इसके संरक्षण के लिए सतर्क रहने और निवारक उपाय करने का निर्देश दिया.

इस मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पटनायक ने कहा कि सिमिलिपाल ओडिशा या देश से संबंधित नहीं है, यह पूरी दुनिया का एक मूल्यवान खजाना है. बैठक में भाग लेते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वन और पर्यावरण मोना शर्मा ने बताया कि सिमिलिपाल में आग को नियंत्रण में लाया गया है. उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है. शर्मा ने कहा कि विस्फोट को नियंत्रित करने के लिए विशेष परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है. बड़े पेड़ प्रभावित नहीं हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्रभागीय वन अधिकारियों को राज्य सरकार और जिला कलेक्टरों को आग लगने की सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधान मुख्य संरक्षक वन (पीसीसीएफ) वन्यजीव घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. मुख्यमंत्री के सचिव (5-टी) वीके पांडियन और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम के आगमन के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटना में भी तेजी से इजाफा होने लगा है. आठगढ़ डिवीजन खुण्टुड़ी रेंज कृष्णपुर जंगल में हुई अग्निकांड के बाद अब अनुगूल जिले के कुइओ जंगल में सोमवार रात को आग लग गई और लगभग 20 एकड़ जंगली इलाका जलकर खाक हो गया. इसमें मौजूद अनेकों मूल्यवान पेड़-पौधे नष्ट हो गए. किसी ने जानबूझकर जंगल में आग लगा देने की बात कही जा रही है. ओडिशा के प्राय: जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. खासकर कंधमाल, गंजाम, गजपति, मालकानगिरी एवं रायगड़ा जिले के जंगलों में ज्यादा मात्रा में आग लगने की घटना सामने आती हैं.

आग लगने की घटना के मामले में ओडिशा देश में पहले स्थान पर

भारतीय जंगल सर्वेक्षण (एफएसआई) से मिले तथ्य के मुताबिक, जंगलों में आग लगने की घटना के मामले में ओडिशा देश में पहले स्थान पर है. 22 फरवरी से 1 मार्च के बीच ओडिशा के विभिन्न जंगलों में 5291 अग्निकांड घटना हो चुकी है. अन्य राज्यों की तुलना में ओडिशा के जंगलों में हो रही अग्निकांड की घटना तीन गुना अधिक है. विशेषज्ञ अग्निकांड के लिए बढ़ रहे तापमान को जिम्मेदार मानते हैं. एक सप्ताह में जंगल में आग लगने की घटना के मामले में ओडिशा के बाद दूसरे स्थान पर तेलेंगाना राज्य है, जहां पर एक सप्ताह में 1527 अग्निकांड घटना सामने आयी है. इसके बाद मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है जहां पर 1507 अग्निकांड सामने आयी है जबकि चौथे स्थान पर आन्ध्र प्रदेश है, जहां 1292 अग्निकांड की घटना सामने आयी है. 1 नवम्बर से ओडिशा में कुल 7188 अग्निकांड प्रवण क्षेत्र की पहचान की गई है.

केंदुपत्ता और शिकारी भी आग लगने के प्रमुख कारणों में शामिल

केन्दुपत्ता संग्रह करने, महुआ संग्रह करने तथा शिकार करने वालों के कारण ओडिशा में अग्निकांड की घटना ज्यादा होने की बात एफएसआई रिपोर्ट में कही गई है. केवल इसी साल नहीं बल्कि 2017 से 2019 के बीच भी ओडिशा के जंगलों में सर्वाधिक अग्निकांड घटना देखने को मिली है.

एफएसआई के मुताबिक, 2017 में ओडिशा में 36287 अग्निकांड हुआ था जबिक 2018 में 31680 एवं 2019 में 19787 अघ्निकांड घटना हुई है. इससे 2017 में 14121 हेक्टर जंगल, 2018 में 9730 हेक्टर जंगल और 2019 में 7164 हेक्टर जंगल जलकर नष्ट हो गया है. हालांकि इस समय कितना नुकसान हुआ था, उसका आकलन नहीं किया गया है. ओडिशा के जंगलों में अधिकतर मार्च महीने से अग्निकांड की घटना शुरू होती है और मई महीने के अंत में जाकर कम होती है.

पर्यावरणविद विश्वजीत मोहंती का कहना है कि ओडिशा के जंगलों में आग लगने की घटना मानवकृत है. शिकारी अधिकांश समय आग लगाकर जंगल को जलाते हैं. यदि वन विभाग सतर्क रहता तो स्थानीय वन सुरक्षा समिति के साथ चर्चा कर जंगल की रखवाली के लिए उन्हें दायित्व देता. ऐसा करने से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. वन सुरक्षा समितियां जंगल में आग लगते ही वन विभाग को सूचना देती और फिर आग व्यापक फैले उससे पहले उसे बुझा दिया जाता. वन विभाग की निष्क्रियता के कारण ओडिशा के जंगलों में आग लगने की घटना में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा है कि जंगल में आग लगने की घटना पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक है. हर साल पूरी दुनिया में 6 लाख 70 हजार किमी. जंगल अग्निकांड के कारण ध्वस्त हो जा रहे हैं, जो कि विश्व के कुल जंगल जमीन का 2 प्रतिशत भाग है. इससे वायुमंडल में करोड़ों टन अंगारकाम्ल निगमन हो रहा है और इससे विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य से संबन्धित समस्या उत्पन्न हो रही है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *