सोनपुर. जिले में उलुंडा वन रेंज के अंतर्गत पंडकिटाल में एक हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय नारायण भोई पिछले कुछ दिनों से गांव में अपनी बेटी के घर पर रह रहे थे. वह कल रात वह गंभीर निद्रा में थे, तभी हाथी घर में घुस गया. हाथी ने भोई को घर के बाहर खींच लिया और उसे कुचल कर मार डाला. हाथी के हमले की सूचना मिलने पर वन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उसका शव बरामद किया. हाथी के हमले में घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना से इलाके में गुस्सा व्याप्त है. लोगों ने हाथियों के हमले को लेकर चिंता जतायी है.
