-
कहा- आपका जुनून, उत्साह, निःस्वार्थ भक्ति और ऊर्जा दूसरों को देगी काफी प्रेरणा
भुवनेश्वर. राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने शानदार उपलब्धियों और समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा के लिए भाग्यश्री साहू और सिलु नायक को सम्मानित किया. इनकी प्रधानमंत्री ने अपनी मासिक रेडियो टॉक मन की बात में प्रशंसा की थी.
साहू की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल प्रोफेसर लाल ने उनकी असाधारण प्रतिभा की सराहना की, जिन्होंने फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट (पट्टचित्रा) के क्षेत्र में काम किया. उन्होंने कहा कि उनका जुनून, उत्साह, निःस्वार्थ भक्ति और ऊर्जा दूसरों के लिए काफी प्रेरणादायक है.
राज्यपाल ने उन्हें बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र और एक लाख पचास हजार रुपये के चेक से सम्मानित किया.
सिलु के बारे में बताते हुए प्रो गणेशीलाल ने उनके उत्साह, जुनून, और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं को ‘महागुरु बटालियन’ के माध्यम से विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर सशस्त्र बलों में प्रवेश पाने के सपने को साकार करने में मदद की और आशा व्यक्त की कि इससे निःस्वार्थ सेवा की भावना जागृत होगी. वह लोगों और मातृभूमि के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं.
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ पीके मेहरदा और कुलपति, बीपीयूटी डॉ सीआर त्रिपाठी उपस्थित थे.