भुवनेश्वर. हिंदू जागरण मंच द्वारा आगामी 6 मार्च से एक माह तक भुवनेश्वर के सभी इलाके व महाविद्यालय में हनुमान चालीसा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसी तरह आगामी 21 अप्रैल को अप्रैल को श्रीराम नवमी के अवसर पर एक बड़ी शोभायात्रा निकाली जाएगी. इससे पहले भुवनेश्वर की 147 बस्तियों के कार्यकर्ताओं को लेकर भुवनेश्वर के गुंडमुंडा स्थित हनुमान मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा इसमें आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की गई कार्यक्रम में मंच के पूरी विभाग के संयोजक सुमंत घड़ेई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र सेवा प्रमुख जगदीश प्रसाद खड़ंगा शामिल थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …