टिटिलागढ़। नूआपाड़ा जिले के राजखरियार थाना अंतर्गत बरगांव में हुए डकैती प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया गया है। मामले में संलिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगद 1 लाख 2 हजार 5 सौ रूपया समेत चोरी की अन्य सामग्री एवं हथियार बरामद किया गया है। राजखरियार थाना में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेस में आरोपियों को पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया। नूआपाड़ा एसपी राहूल जैन ने बताया कि पिछले दो फरवरी की रात आरोपियो ने बरगांव निवासी सतप्रिया मुंड के घर में डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया था। सतप्रिया मुंड की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई आरंभ किया और अंतत: मामले में संलिप्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
