-
दो मेडिकल फर्म को नोटिस
संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय कोरोना प्रसंग पर घटिया एंटीजेन कीट के प्रयोग का खुलासा होने के बाद ओडिशा स्टेट मेडिकल कार्पोरेशन (ओसीएमसी) ने सख्त रवैया अख्तिार कर लिया है। कार्पोरेशन ने वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च को एंटीजेन कीट सप्लाई कर रहे दो फर्म को नोटिस जारी कर दिया है। उन फर्मों में दिल्ली एंव हरियाणा बेस फर्म ओस्कर मेडकेयर एवं अल्पाइन मेडिकल शामिल है। उन्हें जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 25 छात्रों को कोरोना ग्रसित दर्शा दिया गया है। जिसके बाद मामले की जांच आरंभ की गई। अंतत: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रदीप्त महापात्र ने साफ कर दिया कि किसी भी इंजीनियरिंग छात्र को कोराना नहीं है, बल्कि एंटीजेन कीट में त्रुटि के कारण उन छात्रों पॉजीटीव पाया गया। श्री महापात्र का यह बयान सामने आने के बाद ओएसएमसी ने उन फर्मो के खिलाफ कार्रवाई आरंभ किया है।